शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत 216 परियोजनाओं पर कुल 712.33 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। अब तक मिशन के तहत 383 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए हैं जिनमें केंद्र सरकार द्वारा 194 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 189 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

Review meeting of Shimla Smart City Mission held
हिमाचल प्रदेश- शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला स्मार्ट सिटी मिशन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस मिशन के तहत किए जा रहे सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी मिशन से शिमला जैसे खूबसूरत शहर को और बेहतर व स्मार्ट बनाया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मिशन के तहत 216 परियोजनाओं पर कुल 712.33 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। अब तक मिशन के तहत 383 करोड़ रुपये प्राप्त किए गए हैं जिनमें केंद्र सरकार द्वारा 194 करोड़ रुपये तथा राज्य सरकार द्वारा 189 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। मिशन के तहत 349.43 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। कुल 48 परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है तथा 168 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।
सुरेश भारद्वाज ने बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल सभी हितधारकों को मिशन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मिशन प्रदेश सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है तथा इससे शहर के लोगांे तथा यहां आने वाले पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनमोहन शर्मा ने बैठक का संचालन किया तथा शहरी विकास मंत्री को विभिन्न कार्यों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली, शिमला स्मार्ट सिटी मिशन के महाप्रबंधक अजीत भारद्वाज तथा लोक निर्माण विभाग, पुलिस, रोपवे एंड रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम कॉरपोरेशन, हिमुडा, हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड, हिमाचल पथ परिवहन निगम तथा मिशन में शामिल अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Read Also : Defence Ministry signs Rs 588 Cr contract for Digital Coast Guard projectNews Must Read
- NHPC awards 3,000 MW solar projects to 8 bidders
- Oil giants NRL and OIL pump Rs 1 Cr & Rs 5 Cr into Assam's Plantation Drive
- BHEL wins Governance Now PSU IT Awards 2023
- BEML adjudged winner for CSR Leadership Award 2023
- Defence Ministry collaborates with ISB for scholarship to ex-servicemen
- Dahej Expansion Project Takes Flight with Bhumi Pujan Ceremony at Petronet LNG Limited
- Rajahmundry Airport: Gateway to Andhra's Heritage
- CDS Inaugurates HAL’s Avionics Expo 2023 in Delhi, Hails HAL’s Commitment towards Atmanirbharta
- THDC India Limited and UJVNL's Joint Venture Secures 1719 MW Clean Energy Portfolio, Elevating Nation's Role in Net-Zero Emission Goals
- International Conference on Magnetic Materials and Applications (ICMAGMA-2023)