psu-news
एनसीएल मुख्यालय में 5वें आईसीओएमएस का हुआ आयोजन, पढ़िए पूरी खबर
सीआईएल के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल मुख्यालय में 5वें आईसीओएमएस का उद्घाटन किया

एनसीएल मुख्यालय में 5वें आईसीओएमएस का हुआ आयोजन
नई दिल्ली : सीआईएल के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने एनसीएल मुख्यालय में 5वें आईसीओएमएस का उद्घाटन किया। आईसीओएमएस ओसी खनन पर देश का सबसे बड़ा सम्मेलन है।
यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानितइस कार्यक्रम में सीएमडी-एनसीएल, निर्देशक(बीडी) सीआईएल, निर्देशक(सीआईएमएफआर), एफडी (एनसीएल), और खनन क्षेत्र के प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों ने उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। ED CIL, NCL के JCC सदस्य, CMOAI के प्रतिनिधि, एरिया GM और HoD भी कार्यक्रम में मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजनसीआईएल के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष रूप से खनन 4.0 के युग में सतत खनन के लिए मशीनीकरण और डिजिटलीकरण अपरिहार्य है। उन्होंने प्रदर्शन के सभी मानकों पर उल्लेखनीय विकास दर के लिए टीम एनसीएल को बधाई दी। उन्होंने आईसीओएमएस और खनन अनुसंधान क्षेत्र में कोल इंडिया के योगदान पर प्रसन्नता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड ने भारत में भूमिगत खानों (यूजी) को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों के साथ बैठक का किया आयोजन