वेकोलि में 75 भू-आश्रितों को मिला रोज़गार; माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं सांसद श्री कृपाल तुमाने ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

वेकोलि में 75 भू-आश्रितों को मिला रोज़गार। वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय लोकसभा सदस्य (रामटेक) श्री कृपाल तुमाने एवं वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक श्री मनोज कुमार उपस्थित रहें।

वेकोलि में 75 भू-आश्रितों को मिला रोज़गार; माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं सांसद श्री कृपाल तुमाने ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं सांसद श्री कृपाल तुमाने ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली : वेकोलि में 75 भू-आश्रितों को मिला रोज़गार। वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय लोकसभा सदस्य (रामटेक) श्री कृपाल तुमाने एवं वेकोलि के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक श्री मनोज कुमार उपस्थित रहें। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने सभी 75 भू-आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे

माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने उद्बोधन में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2022-23 का कोयला उत्पादन लक्ष्य पार करने पर बधाई दी एवं आगे देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने हेतु प्रेषण बढ़ाने की अपेक्षा जताई। उन्होंने सभी नियुक्ति प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएँ दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं के लिए यह स्वर्णिम अवसर है एवं इस रोजगार के माध्यम से उन्हें देश के विकास यात्रा में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। श्री गडकरी ने अपने सम्बोधन में वेकोलि के "आउट ऑफ़ बॉक्स" योजनाओं का जिक्र करते हुए ओवर बर्डेन से रेत निकालने एवं उसे कम दर पर बाज़ार में उपलब्ध कराने जैसी आदि योजनाओं की प्रशंसा की।

इस अवसर पर श्री तुमाने ने वेकोलि को वर्ष 2022-23 में 64.28 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा पीढ़ी के वेकोलि परिवार में सम्मिलित होने से निश्चित ही खनन कार्यों को बल मिलेगा। उन्होंने आने वाले समय के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के आरंभ में वेकोलि के सीएमडी श्री मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी को कंपनी के पिछले वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में  निर्देशक(कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने आभार प्रदर्शन किया।

समारोह में वेकोलि के निर्देशक तकनीकी (संचालन) श्री जे. पी. द्विवेदी, निर्देशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री ए. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय म्हेत्रे एवं स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें । समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़ी संख्या में उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन