psu-news
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने अपनी भारत यात्रा के दौरान की कोल इंडिया के अध्यक्ष से मुलाकात
कोलकाता में स्थित सीआईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने माननीय ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल एओ से मुलाकात की। स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में CIL के लिए आगे बढ़ने के तरीके के रूप में नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और डीकार्बोनाइजेशन के अन्य रूपों के उपयोग पर चर्चा की गई।
ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने अपनी भारत यात्रा के दौरान की कोल इंडिया के अध्यक्ष से मुलाकात
नई दिल्ली : कोलकाता में स्थित सीआईएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में कोल इंडिया के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने माननीय ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल एओ से मुलाकात की। स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में CIL के लिए आगे बढ़ने के तरीके के रूप में नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन और डीकार्बोनाइजेशन के अन्य रूपों के उपयोग पर चर्चा की गई। सीआईएल और ऑस्ट्रेलियाई शोध संगठनों के बीच मौजूदा और प्रस्तावित अनुबंधों की भी समीक्षा की गई ।
विचार-विमर्श के दौरान, डॉ. बी वीरा रेड्डी, निर्देशक (टी), सीआईएल, श्री देबाशीष नंदा, निर्देशक (बीडी), सीआईएल, श्री मुकेश चौधरी, निर्देशक (एम), सीआईएल, और श्री ए.के. सामंतराय, ईडी (सीए), सीआईएल उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे