कोल इंडिया लिमीटेड के अध्यक्ष ने किया सावनेर भूमिगत खदान का निरीक्षण
कोल इंडिया लिमीटेड के अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल ने सावनेर भूमिगत खदान का निरीक्षण किया।
कोल इंडिया लिमीटेड के अध्यक्ष ने किया सावनेर भूमिगत खदान का निरीक्षण
नई दिल्ली :कोल इंडिया लिमीटेड के अध्यक्ष, श्री प्रमोद अग्रवाल WCL के दो दिवसीय दौरे पर है इसी दौरान उन्होंने सावनेर भूमिगत खदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने खदान पर उपस्थित टीम WCL के सदस्यों को संबोधित भी किया।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदेउन्होंने WCL की कार्य-प्रणाली और उपलब्धियों की मुक्त कंठ से सराहना की । WCL कर्मियों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए उन्होंने भविष्य में और अधिक बेहतर परिणामों के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानितइस अवसर पर WCL के CMD श्री मनोज कुमार, निर्देशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निर्देशक (तकनीकी) श्री जे. पी. द्विवेदी, निर्देशक तकनीकी (यो. एवं परि.) श्री ए. के. सिंह, CVO, WCL श्री अजय म्हेत्रे तथा कोल इंडिया अध्यक्ष के तकनीकी सचिव श्री एम. के. सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अधिकारी एवं WCL परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन