psu-news
सीएमपीडीआई के सीएमडी ने आरआई-वी बिलासपुर में किया 100 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र (फेज-II) का उद्घाटन
श्री मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई ने 13 मार्च, 2023 को सीएमपीडीआई, आरआई-वी, बिलासपुर कार्यालय भवन में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र (100केडब्ल्यूपी) के दूसरे चरण का उद्घाटन किया।
सीएमपीडीआई के सीएमडी ने आरआई-वी बिलासपुर में किया 100 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र (फेज-II) का उद्घाटन
नई दिल्ली : श्री मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई ने 13 मार्च, 2023 को सीएमपीडीआई, आरआई-वी, बिलासपुर कार्यालय भवन में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र (100केडब्ल्यूपी) के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। RI-V, बिलासपुर में पहले से ही 100Kwp (फेज-I) का रूफ टॉप सोलर प्लांट है। अतिरिक्त 100Kwp सोलर प्लांट (फेज़-II) के चालू होने के साथ, प्लांट की क्षमता पहले से ज्यादा हो गयी है। प्लांट की क्षमता अब 200kWp हो गई है।
श्री कुमार ने इस उपलब्धि के लिए आरआई-वी की टीम को बधाई दी। श्री आई.डी. नारायण, आरडी, आरआई-V, बिलासपुर, जीएम/एचओडी एवं कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहेI यह सोलर प्लांट सीआईएल को नेट-जीरो की प्रतिज्ञा हासिल करने की दिशा में एक कदम आगे ले जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे