psu-news
सीएमपीडीआई ने सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को वितरित की व्हीलचेयर
सीएमपीडीआई,आरआई-VI, सिंगरौली ने सीएसआर के तहत 20 दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) को व्हीलचेयर वितरित की I सिंगरौली जिले में स्थित सीएमपीडीआई सब कैंप के पास सराय गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीएमपीडीआई ने सीएसआर के तहत दिव्यांगजनों को वितरित की व्हीलचेयर
नई दिल्ली : सीएमपीडीआई,आरआई-VI, सिंगरौली ने सीएसआर के तहत 20 दिव्यांगजनों (पीडब्ल्यूडी) को व्हीलचेयर वितरित की I सिंगरौली जिले में स्थित सीएमपीडीआई सब कैंप के पास सराय गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंदर दिव्यांगजन लाभान्वित हुए । दिव्यांगजनों की पहचान रेडक्रॉस वेलफेयर सोसायटी, बैढन द्वारा की गई।
सीएमपीडीआई,आरआई-VI, सिंगरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय निर्देशक ने भाषण दिया जिसमे उन्होंने समाज के विकास में सीएसआर पहल के महत्व पर जोर दिया।
सीएमपीडीआई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार, महाप्रबंधक (ई एंड एम), क्षेत्रीय निर्देशक (कार्यवाहक) और उनकी टीम ने वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे