रायगढ़ एरिया में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा का निरीक्षण जारी, बरौद, बिज़ारी और जामपाली ओसी का किया दौरा

रायगढ़ एरिया में अपने दौरे के दौरान रविवार 19-03-2023 को सीएमडी एसईसीएल बरौद ओसी पहुँचे,उन्होंने माईन प्लान के ज़रिए खदान के उत्पादन एवं विस्तार पर चर्चा की

रायगढ़ एरिया में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा का निरीक्षण जारी, बरौद, बिज़ारी और जामपाली ओसी का किया दौरा
रायगढ़ एरिया में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा का निरीक्षण जारी, बरौद, बिज़ारी और जामपाली ओसी का किया दौरा

नई दिल्ली : रायगढ़ एरिया में अपने दौरे के दौरान रविवार 19-03-2023 को सीएमडी एसईसीएल बरौद ओसी पहुँचे,उन्होंने माईन प्लान के ज़रिए खदान के उत्पादन एवं विस्तार पर चर्चा कीI सीएमडी एसईसीएल ने खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया ।

सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा खनन गतिविधियों का निरीक्षण  करने के बाद बिज़ारी ओपनकास्ट पहुँचे तथा माईन टीम से उत्पादन में अभिवृद्धि को लेकर चर्चा की। सुबह से दो खदानों का निरक्षण करने के बाद दोपहर में सीएमडी एसईसीएल जामपाली माईन के निरक्षण के लिए गए। उन्होंने वहां की उत्पादन-डिस्पैच की व्यवस्था का जायज़ा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए।  


रायगढ़ क्षेत्र एसईसीएल के विस्तार के लिहाज़ से बेहद अहम है तथा यहाँ अकूत कोयला रिज़र्व है। एरिया टीम को निर्देशित करते हुए सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के बचे हुए दिनों में हमें उत्पादन बढ़ाने के लिए पूरी ताक़त से और मेहनत करनी होगी। 

रायगढ़ की खदानों की दौरे के मौक़े पर एरिया जीएम श्री हेमंत शरद पाण्डे सीएमडी एसईसीएल के साथ पुरे समय उपस्थित रहे I

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे