संयुक्त सचिव (कोयला) ने किया तालचेर का दौरा; वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक
भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एस.के. कासी ने ओडिशा में स्थित तालचेर कोलफील्ड्स का दौरा किया।
संयुक्त सचिव (कोयला) ने किया तालचेर का दौरा
नई दिल्ली : भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री एस.के. कासी ने ओडिशा में स्थित तालचेर कोलफील्ड्स का दौरा किया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के निर्देशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जुगल कुमार बोरा के साथ श्री कस्सी ने कोलफील्ड्स के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमॅ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत में चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदेमहानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (Mahanadi Coalfields Limited) भारत सरकार का एक उपक्रम है जो कि कोयले खनन के क्षेत्र में काम करता है और यह कोल इंडिया लिमिटेड की एक मिनीरत्न सहायक कंपनी है। ओडिशा में कंपनी का मुख्यालय स्थित है। कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निर्देशक, श्री ओम प्रकाश सिंह है।
यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानितमहानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य भारत में कोयले उत्पादन को बढ़ावा देना है जिसके लिए कंपनी निरंतर जी जान से लगी हुई है। कंपनी तकनीकी छेत्र में आ रहे बदलावों को लगातार अपना रही है और अपने कर्मचारियों को नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन