एमसीएल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 32वां स्थापना दिवस
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने अपना 32वां स्थापना दिवस पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया l
एमसीएल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 32वां स्थापना दिवस
नई दिल्ली : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने अपना 32वां स्थापना दिवस पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया l पिछले वित्तीय वर्ष(22-23) मे एमसीएल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए समय से पहले ही सभी लक्ष्यों को हासिल कर लिया और बहुत से नए कीर्तिमान स्थापित किए उसी के उपलक्ष्य में इस उत्सव का आयोजन किया गया l
एमसीएल कंपनी मुख्यालय मे सोमवार को विविध कार्यक्रमों की शृंखला का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत उत्कृष्टता दौड़ “रन फॉर एक्सलेन्स” से हुई l सुबह आयोजित इस दौड़ मे समस्त निर्देशकगण, पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l
श्री ओ पी सिंह, अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक ने कंपनी के 32वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर “एमसीएल परिवार” को बधाई देते हुए गत वित्तीय वर्ष मे एक सशक्त टीम के रूप मे शानदार प्रदर्शन के लिए सभी कर्मियों की सराहना की l उन्होने कंपनी के सभी कर्मचारियों के साथ ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह बड़े ही हर्ष और संतोष की बात है कि हमारी कंपनी ने समय से पहले ही सभी लक्ष्यों को पूरा कर देश मे ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने मे अहम योगदान दिया है l श्री सिंह ने कंपनी के पूर्व सीएमडी के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ ही एमसीएल को कोयला उत्पादन मे सहयोग एवं देश मे बिजली मांगो को पूरा करने मे सहायता प्रदान करने के लिए कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया और ओडिशा राज्य प्रशासन के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया l
यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानितइस समारोह मे कंपनी के पूर्व सीएमडी श्री एस. एन शर्मा , श्री ए. एन. सहाय, श्री बी. एन. शुक्ला और श्री पी. के. सिन्हा के साथ ही निर्देशक (कार्मिक) श्री केशव राव, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी. के. पटेल, निर्देशक (तकनीकी) श्री जे. के. बोरा और निर्देशक (वित्त) श्री अजीत कुमार बेहुरा एवं एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहें l
इस अवसर पर एमसीएल मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता डॉ. सोनू शर्मा ने कंपनी के कर्मचारियों को “सफलता के 9 सिद्धांतों” विषय पर अपना बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किया l तालचेर एवं ईब कोयलांचल एवं एमसीएल मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ ही श्रमिक संघ के प्रतिनिधि एवं जेसीसी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज की l
बॉलीवुड की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका शिल्पा राव एवं उनकी टीम द्वारा शानदार लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसमे एमसीएल के कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने सुमधुर गीतों का लुत्फ उठाया l
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन