अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर सीएमपीडीआई, आरआई-वी ने बिलासपुर में किया कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई, आरआई-वी ने बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया , इस कार्यक्रम का विषय था "डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर लैंगिक समानता"
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर सीएमपीडीआई, आरआई-वी ने बिलासपुर में किया कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीएमपीडीआई, आरआई-वी ने बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया , इस कार्यक्रम का विषय था "डिजिटऑल: इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर लैंगिक समानता" I
श्रीमती रूपाली गुप्ता, अध्यक्ष, कस्तूरी महिला सभा ने अपने संबोधन में महिलाओं के जीवन में प्रौद्योगिकी की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए डिजिटल स्पेस में महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
श्रीमती अंजू नारायण ने अपने संबोधन में कहा की "महिला दिवस विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और विभिन्न क्षेत्रों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई करने के बारे में है।
महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती रूपाली गुप्ता, अध्यक्ष, कस्तूरी महिला सभा, सीएमपीडीआई (मुख्यालय); श्रीमती अंजू नारायण, अध्यक्ष, श्यामली महिला मंडल, आरआई-वी बिलासपुर; और श्री मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई, श्री आई.डी.नारायण, आरडी, आरआई-V और आरआई-V की सभी महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं ।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे