सेल ने एआई आधारित चैटबॉट 'सेल सारथी' का किया उद्घाटन

श्रीमती सोमा मोंडल, अध्यक्ष, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सेल के एआई आधारित चैटबॉट 'सेल सारथी' का उद्घाटन किया I भारतीय इस्पात उद्योग में सेल द्वारा की गयी यह एक नयी पहल है ।

सेल ने एआई आधारित चैटबॉट 'सेल सारथी' का किया उद्घाटन
सेल ने एआई आधारित चैटबॉट 'सेल सारथी' का किया उद्घाटन

नई दिल्ली : श्रीमती सोमा मोंडल, अध्यक्ष, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सेल के एआई आधारित चैटबॉट 'सेल सारथी' का उद्घाटन किया I भारतीय इस्पात उद्योग में सेल द्वारा की गयी यह एक नयी पहल है । उद्योग 4.0 के एक भाग के रूप में, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड लगातार डिजिटल परिवर्तन को अपना रही है और उसी क्रम में इसका भी उद्घाटन किया हैं और भारतीय इस्पात उद्योग में यह पहला एआई आधारित चैटबॉट है।

इस एआई आधारित चैटबॉट के माध्यम से, ग्राहकों को सेल के उत्पादों और सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे वे कैसे खरीद सकते हैं आदि। इससे ग्राहकों के समय की बचत होगी और इस एआई आधारित चैटबॉट के माध्यम से हम सेल से जुड़े अपने किसी भी सवाल का जवाब अब सेकंडो में पा सकते हैं । 
सेल सारथी एक संवेदनशील चैटबॉट है जो सवालों को समझकर उसके आधार पर जवाब देता हैं I

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे