150 मिलियन टन के पार पहुँचा एसईसीएल का कोयला उत्पादन
एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से 3 हफ्ते पूर्व ही इस महत्वपूर्ण माईल स्टोन को हासिल कर लेने से अधिकारी-कर्मचारियों में बहुत उत्साह है तथा अब एसईसीएल की नजरे अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान पर है।
SECL coal production crosses 150 million tonnes
नई दिल्ली : एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में 150 मिलियन टन का लक्ष्य पार कर लिया है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति से 3 हफ्ते पूर्व ही इस महत्वपूर्ण माईल स्टोन को हासिल कर लेने से अधिकारी-कर्मचारियों में बहुत उत्साह है तथा अब एसईसीएल की नजरे अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के कीर्तिमान पर है।
कम्पनी ने गत वर्ष की अवधि की तुलना में कोयला उत्पादन में लगभग 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अगर पिछले 5 वर्षों के एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नजर डालें तो एसईसीएल ने वर्ष 2021-22 में 142.52 मिलियन टन, वर्ष 2020-21 में 150.61 मिलियन टन, 2019-20 में 150.55 मिलियन टन, 2018-19 में 157.35 मिलियन टन तथा 2017-18 में 144.71 मिलियन टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया है।
इस प्रकार एसईसीएल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक चौथी बार 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आँकड़ा पार किया है।
उत्पादित 150 मिलियन टन कोयले में से लगभग 130 मिलियन टन कोयला पावर संयंत्रों को प्रेषित किया गया है जो कि गत वर्ष की अवधि की तुलना में लगभग 10 मिलियन टन अधिक है। आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत संयंत्रों तक अधिकाधिक कोयला प्रेषित किया जा रहा है। कम्पनी ने कोयले के प्रेषण में गत वर्ष की तुलना में लगभग ढाई प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
कोयला निष्कासन से पूर्व की प्रक्रिया-ओबीआर में एसईसीएल ने इस वर्ष ऐतिहासिक नतीजे दिए हैं तथा गत वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ स्थापना से अब तक के सर्वाधिक वार्षिक ओबीआर की तरफ बढ़ रही है। इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल डा. प्रेम सागर मिश्रा व निर्देशक मण्डल ने एसईसीएल टीम को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे