psu-news
निर्देशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल ने किया एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र का दौरा
एसईसीएल निर्देशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल ने आज एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया
निर्देशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल ने किया एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र का दौरा
एसईसीएल निर्देशक तकनीकी संचालन श्री एस के पाल ने आज एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र का दौरा किया । वे रामपुर बटुरा ओपनकास्ट , अमलाई और धनपुरी खदान भी पहुँचे तथा कार्य संचालन की समीक्षा की।
श्री पाल ने रामपुर बटुरा के परियोजना प्रभावितों के साथ बैठक की तथा उनके द्वारा प्रस्तुत विभिन्न बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए एरिया प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए।
एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन को अपने बीच पाकर परियोजना से प्रभावित लोगो के चेहरे पर बेहद संतुष्टि दिखी ।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे