ठेका श्रमिक एवं उनके परिजनों के लिए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह

मानिकपुर खदान ने 15-03 -2023  को अपना इस वर्ष का उत्पादन लक्ष्य पूरा किया। इस वर्ष के प्रारंभ में  ‘बहुत हुआ 49 , अबकि बार 52.50’ का नारा टीम ने दिया था

ठेका श्रमिक एवं उनके परिजनों के लिए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह
ठेका श्रमिक एवं उनके परिजनों के लिए एसईसीएल कोरबा क्षेत्र ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह

नई दिल्ली : मानिकपुर खदान ने 15-03 -2023  को अपना इस वर्ष का उत्पादन लक्ष्य पूरा किया। इस वर्ष के प्रारंभ में  ‘बहुत हुआ 49 , अबकि बार 52.50’ का नारा टीम ने दिया था I इस नारे को सफल करते हुए टीम ने इस वर्ष पिछले साल से अधिक उत्पादन किया और समय से पहले अपने लक्ष्य को पा लिया । 

एरिया महाबंधक श्री बी एन सिंह की अगुवाई में कोरबा टीम ने इस महत्वपूर्ण मौक़े को उत्सव में बदल दिया और इस उत्सव के नायक रहे मानिकपुर खदान के   मेहनतकश कामगार साथी। सभी ठेका श्रमिकों को सपरिवार रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया, कोरबा टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर कामगारों के परिजन आह्लादित थे। एरिया महाप्रबंधक ने परिजनों से बातचीत की, उनका सुख-दुःख जाना । कोरबा मानिकपुर का यह आयोजन कई मायनों में विशेष रहा I

एसईसीएल कोरबा ने इस मौके पर उत्कृष्ट कर्मियों को पुरस्कृत भी किया।

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे