psu-news
एसईसीएल ने भटगाँव क्षेत्र में 'कौशल विकास' के विषय पर आयोजित की कार्यशाला
एसईसीएल ने भटगाँव क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया, श्री दीपक पांड्या, महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय सभागार में "कौशल विकास" के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
एसईसीएल ने भटगाँव क्षेत्र में 'कौशल विकास' के विषय पर आयोजित की कार्यशाला
नई दिल्ली : एसईसीएल ने भटगाँव क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया, श्री दीपक पांड्या, महाप्रबंधक, भटगाँव क्षेत्र के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय सभागार में "कौशल विकास" के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में महाप्रबंधक योजना व परियोजना, एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र के द्वारा व्याख्यान दिया गया। इस कार्यशाला में दुग्गा, बरौधी, उदयपुर, शक्तिनगर, जरही, मायापुर, कुंदीकला इत्यादि ग्राम के युवक उपस्तिथ हुए , उन्हें जानकारी दी गई कि कंप्यूटर स्किल्स, खेलना, सिलाई , स्पोर्ट्स में कुछ नया सीखना, कोई एडिशनल वोकेशनल कोर्स करना ये सारी एक्टिविटीज स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत आती हैं, और इन्हे सीखकर कैसे वे अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं I
कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन श्री बी सी सेठी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने किया।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे