एसईसीएल की दो प्रमुख खदानों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्पादन के लक्ष्य को किया हासिल

एसईसीएल जमुना कोतमा की दो खदानों भदरा  7/8 खदान एवं मीरा इंक्लाइन खदान ने अपना वार्षिक उत्पादन के वर्ष 2022-23 के लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया है | 

एसईसीएल की दो प्रमुख खदानों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्पादन के लक्ष्य को किया हासिल
एसईसीएल की दो प्रमुख खदानों ने इस वर्ष के वार्षिक उत्पादन के लक्ष्य को किया हासिल

नई दिल्ली : एसईसीएल जमुना कोतमा की दो खदानों भदरा  7/8 खदान एवं मीरा इंक्लाइन खदान ने अपना वार्षिक उत्पादन के वर्ष 2022-23 के लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया है | 

भदरा  7/8 खदान जिसका वार्षिक लक्ष्य 1,25,000 टन निर्धारित था इस खदान से 125295 टन का उत्पादन सफलतापूर्वक कर लिया गया है |
मीरा इंक्लाइन खदान जिसका वार्षिक लक्ष्य 80000 टन निर्धारित था वहां 80,096 टन का उत्पादन सफलतापूर्वक कर लिया गया है l

भदरा 7/8 खदान व मीरा इंकलाइन की पूरी टीम  (उपक्षेत्रीय प्रबंधक,खान प्रबंधक, सभी अधिकारीगण ,सभी श्रम संघ पदाधिकारीगण, सभी कर्मचारीगण , सभी ठेकेदारी कर्मचारीगण) और जिसने भी अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभाई है , उन सभी को बधाई देने के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र श्री एच.एस. मदान अपनी क्षेत्रीय स्तर टीम के साथ दोनों खदान में जाकर दोनों खदानों ‌के उपक्षेत्रीय प्रबंधक व खान प्रबंधक को पुष्पगुच्छ व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया और सभी कर्मचारियो , अधिकारियो को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बचे हुए दिनों में और अधिक उत्पादन करने हेतु सबको प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे