अनुसूचित जाति आयोग, मध्य प्रदेश के माननीय सदस्य श्री गुरुचरण खरे ने की कम्पनी की समीक्षा बैठक
अनुसूचित जाति आयोग, मध्य प्रदेश के माननीय सदस्य श्री गुरुचरण खरे ने की कम्पनी की समीक्षा बैठक, बैठक के दौरान CMD, WCL श्री मनोज कुमार ने पी.पी.टी प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तार में जानकारी दी।
अनुसूचित जाति आयोग, मध्य प्रदेश के माननीय सदस्य श्री गुरुचरण खरे ने की कम्पनी की समीक्षा बैठक
कार्यक्रम के प्रारंभ में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निर्देशक श्री मनोज कुमार ने माननीय सदस्य का स्वागत किया तथा निर्देशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने श्री सुनिल उईके, मा. विधानसभा सदस्य जुन्नारदेव (म.प्र) का स्वागत किया उसके बाद श्री विजय चौरे, मा. विधानसभा सदस्य सौसंर (म.प्र) ने श्री सुजितसिंह चौधरी, मा. विधानसभा सदस्य चौराई (म.प्र), श्री निलेश उईके, मा. विधानसभा सदस्य पांढुरणा (म.प्र), का स्वागत किया। स्वागत करने के बाद डॉ. संजय कुमार ने स्वागत भाषण दिया।
बैठक के दौरान CMD, WCL श्री मनोज कुमार ने पी.पी.टी प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तार में जानकारी दी।
निर्देशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने भी संबंधित विषयों पर विस्तार में जानकारी उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रशासन/जनसंपर्क/मानव संसाधन एवं सुरक्षा) श्री पी नरेंद्र कुमार, निर्देशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव श्री ए के सिंह, श्री आर के सिंह, मुख्य प्रबंधक (औद्योगिक संबंध) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे