AAI और Uber ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, जानिए पूरी खबर
AAI(Airports Authority of India) ने सभी AAI हवाई अड्डों पर यात्रियों को ऐप-आधारित कार एग्रीगेटर सुविधा प्रदान करने हेतु Uber के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
AAI और Uber ने यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने हेतु किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नई दिल्ली : AAI(Airports Authority of India) ने सभी AAI हवाई अड्डों पर यात्रियों को ऐप-आधारित कार एग्रीगेटर सुविधा प्रदान करने हेतु Uber के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
श्री संजय जैन, कार्यकारी निर्देशक (वाणिज्यिक), एएआई और श्री नीतीश भूषण, निर्देशक, सेंट्रल ऑपरेशंस, उबर इंडिया ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, इस मौके पर AAI और Uber के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे
इस एमओयू का विजन और मंशा "हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जमीनी परिवहन की सुविधाएं प्रदान करना और उसे सुनिश्चित करना है। इस एमओयू के हो जाने के बाद से अब जल्द ही उबर विभिन्न एएआई हवाईअड्डों पर अपना परिचालन शुरू करेगी।
इस समझौते के हो जाने से यात्रियों को एयरपोर्ट से बहार निकलकर साधन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, AAI द्वारा यात्रिओ की सुविधा हेतु यह एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन