बीईएल ने सीएसआर के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन को दिए खाद्य वितरण पात्र

नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन को भोजन वितरण के लिए 825 बर्तन दिए।

बीईएल ने सीएसआर के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन को दिए खाद्य वितरण पात्र
बीईएल ने सीएसआर के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन को दिए खाद्य वितरण पात्र

नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन को भोजन वितरण के लिए 825 बर्तन दिए। इस दौरान श्री विनय कुमार कत्याल, निर्देशक (बैंगलोर कॉम्प्लेक्स), श्री बी पी पाहुजा, जीएम (ईएस), और बीईएल के वरिष्ठ अधिकारियों  के साथ अक्षय पात्र फाउंडेशन के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

बीईएल ने आंध्र प्रदेश के मंगलगिरि और उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित रसोई में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के समर्थन के लिए पहले भी सीएसआर के तहत आवश्यक खाद्य कंटेनर और खाद्य वितरण वैन अक्षय पात्र फाउंडेशन को कंपनी की तरफ से दिए थे।

बीईएल सामाजिक विकास को बढ़ावा देने में रक्षा पीएसयू में सबसे आगे रहता है। बीईएल की सीएसआर गतिविधियों का उद्देश्य समावेशी विकास, समग्र सामुदायिक विकास और सीमांत और वंचित वर्गों का सशक्तिकरण करना हैं।

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे