एनसीएल ने निगाही स्टेडियम में शुरू की निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर; कार्यक्रम का हुआ भव्य उद्घाटन

निगाही क्षेत्र के स्टेडियम में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का भव्य उद्घाटन सीएमडी एनसीएल श्री  भोला सिंह के द्वारा किया गया।

एनसीएल ने निगाही स्टेडियम में शुरू की निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर; कार्यक्रम का हुआ भव्य उद्घाटन
एनसीएल ने निगाही स्टेडियम में शुरू की निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर

नई दिल्ली : रविवार 2 अप्रैल 2023 को निगाही क्षेत्र के स्टेडियम में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी शिविर का भव्य उद्घाटन सीएमडी एनसीएल श्री  भोला सिंह के द्वारा किया गया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वयं के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा।इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती बिन्दु सिंह ,अध्यक्षा- कृति महिला मण्डल उपस्थित रहीं। यह शिविर आगामी 06 अप्रैल 2023 तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे

इस शिविर के माध्यम से डॉक्टर महेन्द्र रघुवंशी (एमडी-आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी एवं वात रोग स्पेशलिस्ट) भोपाल एवं डॉक्टर मनोज शर्मा, राष्ट्रीय गुरु आयुर्वेदाचार्य , फाउंडर ऑफ आयुर्वेदिक न्यूरो थेरेपी के द्वारा कंधे का जकड़ना, कूल्हे की हड्डी का दर्द,कमर की नस का दबना,घुटने का दर्द, कमर का दर्द,लकवा,गर्दन का दर्द, रीढ़ की हड्डी का घिसकना,जोड़ों का दर्द, गठिया वात इत्यादि रोगों का उपचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : एनटीपीसी कोलडैम को एचआर और सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए प्लेटिनम पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निर्देशक (तकनीकी / संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निर्देशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निर्देशक(वित्त) रजनीश नारायण,  निर्देशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक के साथ कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षागण श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मालिक उपस्थित रहीं।

इस निःशुल्क शिविर का लाभ एनसीएल  कर्मचारियों के अतिरिक्त आस - पास के ग्रामीण जन भी उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सार्वजनिक उपक्रम दिवस के अवसर पर WCL मुख्यालय में हुआ वाक् प्रतियोगिता का आयोजन