corporate-social-responsibility
ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत डीफ छात्रों और युवाओं के लिए की साधन की व्यवस्था
अपनी सुगम्य शिक्षा, कौशल और आजीविका के माध्यम से डीफ बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा में लाने की परियोजना के तहत, ओएनजीसी की दिल्ली टीम ने सीएसआर के तहत नोएडा डीफ सोसाइटी को एक स्कूल वैन सौंपी I
ओएनजीसी ने सीएसआर के तहत डीफ छात्रों और युवाओं के लिए की साधन की व्यवस्था
नई दिल्ली : अपनी सुगम्य शिक्षा, कौशल और आजीविका के माध्यम से डीफ बच्चों और युवाओं को मुख्यधारा में लाने की परियोजना के तहत, ओएनजीसी की दिल्ली टीम ने सीएसआर के तहत नोएडा डीफ सोसाइटी को एक स्कूल वैन सौंपी I
इस सीएसआर प्रोजेक्ट का उद्देश्य नोएडा डेफ सोसाइटी स्कूल और भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के 40 डीफ छात्रों के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करना है और 160 छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है I
इस ओएनजीसी सीएसआर पहल में 5 डेस्कटॉप और 2 प्रशिक्षक भी शामिल हैं, इस सीएसआर प्रोजेक्ट पर लगभग 16,00,000 रुपये ख़र्च किए गए I
यह भी पढ़ें : जानें व्यापार में वृद्धि के लिए लोन एप के उपयोग के फायदे